Close

Nationwide Awareness Campaign for prevention of infection of Global Pandemic Covid-19.

Publish Date : 09/10/2020

प्रेस नोट

देहरादून दिनांक 09 अक्टूबर 2020 (जि.सू.का), वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा देशभर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाये जा रहे इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में आज 9 अक्टूबर 2020 को प्रातः 11 बजे एक शपथ प्रदेश के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कराई गई।

जिला कार्यालय प्रांगण में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अधिकारियों/कर्मचारियों को कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु शपथ दिलवाई। जिलाधिकारी ने अधिकारी/कर्मचारियों से इस घातक विषाणु के प्रभाव एवं प्रसार को रोकने, कोविड-19 संक्रमण के बचाव से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने, दुसरों को भी प्रोत्साहित करने, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क/फेशकवर का उपयोग करने, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, कार्यालयों में 2 गज की दूरी का पालन करने, हाथों को नियमित रूप से साबुन से धौने एवं समय-समय पर सेनिटाइज करने, कोविड-19 के लक्षण महसूस होने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह लेने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के सभी उपायों से अपने आस-पड़ोस तथा अपने परिवारजनों को भी जागरूक करने में अपना योगदान दें।

जिला सूचना अधिकारी देहरादून

Covid-19 Awareness